प्रश्न. रेस टू रेजिलिएंस क्या है?
उत्तर : दुबई में सीओपी-28 के दौरान, भारत ने संयुक्त राष्ट्र के ‘रेस टू रेजिलिएंस’ में शामिल होने की सहमति दी है। संयुक्त राष्ट्र का ‘रेस टू रेजिलिएंस’ वैश्विक अभियान जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने की दिशा में आम आदमी को जोड़ने का कार्यक्रम है।