प्रश्न. रमेशबाबू प्रज्ञानानंद कौन हैं?
उत्तर : रमेशबाबू प्रज्ञानानंद भारतीय ग्रैंडमास्टर हैं जिन्होंने हाल ही में बाकू में आयोजित फिडे (FIDE) विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टाईब्रेक में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करूआना को हराया। अब उनका सामना मैग्नस कार्लसन के साथ होगा।