current affairsEducation

प्रश्न. याया त्सो चर्चा में किस वजह से है?

उत्तर : हाल ही में लद्दाख स्थित याया त्सो को पहला जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है। याया त्सो लद्दाख में 4,820 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक झील है। इस जगह को पक्षियों का स्वर्ग भी कहा जाता है।