current affairsEducation

प्रश्न. मिशन मत्स्य 6000 क्या है?

उत्तर : गहरे समुद्र में शोध के लिए भारत ने अपने पहले समुद्रयान मिशन ‘मत्स्य 6000’ की शुरुआत की है। इस मिशन में तीन लोगों को एक स्वदेशी सबमर्सिबल में बैठाकर 6 किलोमीटर की गहराई तक भेजा जाएगा। इसके जरिए समुद्र में कोबाल्ट, निकल और मैंगनीज जैसी बहुमूल्य धातुओं की खोज की जाएगी।