प्रश्न. बधाई पत्र क्या होते हैं?
उत्तर : बधाई – पत्र : अपने मित्र, प्रियजन व संबंधी को किसी खुशी या सफलता पर बधाई – पत्र लिखे जाते हैं।
इस तरह के पत्रों में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए:
* ये पत्र बधाई से शुरू होने चाहिए तथा शाबाशी या शुभकामना से समाप्त होने चाहिए।
* पूरे पत्र में खुशी व प्रशंसा का भाव हो ।
* खुशी दिल से हो रही है, इस बात का अहसास होना चाहिए। सफलता के महत्त्व को भी पत्र में शामिल किया जाना चाहिए।