CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

प्रश्न. निमंत्रण-पत्र किन्हें कहते हैं?


उत्तर : विवाह, जन्म-दिन, गृह प्रवेश, उद्घाटन, पाठ, जागरण आदि अनेक मांगलिक कार्यक्रमों पर हम अपने प्रियजनों व मित्रों को आमंत्रित करने के लिए पत्र लिखते हैं। ये पत्र व्यक्तिगत भी होते हैं और सामाजिक भी।

व्यक्तिगत पत्र हम स्वयं अपने हाथों से लिखकर भेजते हैं और सामाजिक-पत्र छपवाए जाते हैं।