प्रश्न. दुनिया की पहली 7.2 मीटर हाई-राइज ट्रेन का परिचालन कब होगा?
उत्तर : भारतीय रेलवे ने दुनिया की पहली 7.2 मीटर हाई राइज ट्रेन का दिल्ली-जयपुर रूट पर ट्रायल शुरू किया है। वंदे भारत श्रेणी की इस ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। इसका परिचालन अप्रैल के पहले हफ्ते में होने की संभावना है, जिसकी घोषणा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा की गई है।