CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi GrammarNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

प्रश्न: तत्सम शब्द किन्हें कहते हैं?


भाषा-बोध : तत्सम शब्द


संस्कृत अनेक भारतीय भाषाओं की जननी मानी जाती है। भारतीय भाषाओं ने अपने विकास के क्रम में संस्कृत के शब्दों को ज्यों-का-त्यों अथवा थोड़े बदले हुए रूप में अपनाकर अपने-आप को समृद्ध किया है। विशेष रूप से हिंदी भाषा में संस्कृत के शब्दों की भरमार है। संस्कृत के वे शब्द जो अपने मूल रूप में हिंदी में प्रयुक्त होते हैं, तत्सम शब्द कहलाते हैं।

जैसे- दुग्ध, अश्रु, सर्प, चक्षु आदि।