प्रश्न. टैलिसमैन सेबर क्या है?
उत्तर : अकीरा टैलिसमैन सेबर एक बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास है जिसमें ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका सहित 11 देश भाग लेंगे। इस साल इस अभ्यास का 10वां संस्करण टाउन्सविले के एचएमएएस कैनबरा में शुरू हुआ। यह हर दो साल में आयोजित होता है।