प्रश्न – ‘कर चले हम फिदा’ गीत में सैनिकों की देशवासियों से क्या अपेक्षाएं हैं ?
उत्तर – गीत ‘कर चले हम फिदा’ में सैनिकों की देशवासियों से अपेक्षा है कि देश की रक्षा के लिए कुर्बानियों का राह कभी वीरान नहीं होना चाहिए।
जिस प्रकार उसने अपने प्राणों का बलिदान देकर भी हिमालय का सिर नहीं झुकने दिया, उसी प्रकार अन्य देशवासियों को भी तैयार रहना चाहिए।
युवावस्था की सार्थकता तभी है जब वह देश की रक्षा के लिए सर्वदा समर्पित रहे।