प्रश्न. उस्ताद अली ज़की हैदर कौन थे?

उत्तर : भारत के रुद्र वीणा वादक उस्ताद अली ज़की हैदर का हाल ही में निधन हो गया। अली ज़की हैदर ध्रुपद के जयपुर बीनकर घराने की खंडरबानी (खंडहरबानी) शैली के अंतिम वादक थे। रुद्र वीणा ऐसा वाद्य है जो हिंदुस्तानी संगीत विशेष रूप से ध्रुपद संगीत शैली में प्रयुक्त होता है।