CBSEEducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

प्रधानाचार्य को पत्र


आप विद्यालय की छात्र-परिषद् के सचिव हैं। स्कूल के बाद विद्यार्थियों को नाटक का अभ्यास करवाने के लिए अनुमति माँगते हुए प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए।


सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

अ. ब. स. विद्यालय,

क.ख.ग. नगर।

विषय – स्कूल के बाद विद्यालय में रुककर नाटक का अभ्यास करने की अनुमति हेतु पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं ‘बी’ कक्षा का छात्र हूँ। आगामी सप्ताह में अंतर्विद्यालयी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में मेरे विद्यालय से अनेक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। समयाभाव के कारण इन प्रतिभागियों की तैयारी उचित रूप से नहीं हो पाई है।

महोदय, कक्षा प्रतिनिधि होने के कारण मैं आपसे स्कूल के बाद रुककर अभ्यास करने की अनुमति चाहता हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि सभी प्रतिभागी अनुशासित रहेंगे तथा प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन भी करेंगे। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

अ. ब. स.

कक्षा 10 ‘ब’

अनुक्रमांक – 000

दिनांक – 00/00/00