BusinessEducation

पैन(PAN) के नम्बर में होती है अहम जानकारी

पहले के तीन अक्षर – पैन कार्ड पर दिए गए एकाउंट नम्बर के शुरुआती तीन डिजिट अंग्रेजी के अक्षर होते हैं, जो AAA से ZZZ तक कुछ भी हो सकते हैं ।

जैसे AZL या TAZ, ये अक्षर क्या होंगे और किस क्रम में होंगे, यह आयकर विभाग बिना किसी तरतीब के तय करता है ।

चौथा अक्षर इसमें मौजूद सबसे महत्वपूर्ण अक्षर होता है । अंग्रेजी का यह शब्द बताता है कि ये कार्य किस व्यक्ति या कम्पनी का है।

P – एकल व्यक्ति

F – फर्म

C – कम्पनी

A – AOP (एसोसिएशन ऑफ पर्सन)

T – ट्रस्ट

H – HUF (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली)

B – BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)

L – लोकल

I – आर्टिफिशियल ज्यूडिशियल पर्सन

G – गवर्नमेंट

पांचवां अक्षर सरनेम के पहले अक्षर से बनता है। उदाहरण के तौर पर किसी का सरनेम Kalra है तो अंग्रेजी में Kalra का K पैन कार्ड का पांचवां अक्षर बनाता है।

छठवें से नौवें तक 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकते हैं। कौन सी संख्या चुनी गई, यह निश्चित नहीं होता।

दसवां अक्षर पैन कार्ड का आखिरी अक्षर होता है, जिसे अल्फाबेट चेक डिजिट कहते हैं। इसे फॉर्मूले की मदद से निकाला जाता है।