पिता-पुत्र के मध्य संवाद
पिता-पुत्र के मध्य संवाद
संभव : पिताजी! मुझे कुछ रुपए चाहिए ।
पिता जी : कल ही तुमने पचास रुपए लिए थे।
संभव : कल के पचास रुपए खर्च हो गए, पिता जी।
पिता जी : किस चीज में खर्च हो गए?
संभव : कल एक गरीब लड़के को किताब और चप्पल खरीद कर दी थी।
पिता जी : बेटा! यह तो बहुत अच्छा किया। आगे भी गरीबों की मदद करते रहना। लो पचास ₹