पद की परिभाषा
प्रश्न . ‘पद’ से आप क्या समझते हैं? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
उत्तर – शब्द जब व्याकरणिक नियमों के अनुसार वाक्य में प्रयुक्त होते हैं, तब वे पद बन जाते हैं।
जैसे – राकेश अपनी माता जी के साथ जाता है। इस वाक्य में प्रयुक्त सभी शब्द पद हैं।