CBSEComprehension PassageEducationकाव्यांश (Kavyansh)

पद्यांश / काव्यांश


दिए गए पद्यांश पर आधारित प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर लिखिए-


यादें होती हैं गहरी नदी में उठे भँवर की तरह

नसों में उतरती कड़वी दवा की तरह

या खुद के भीतर छिपे बैठे साँप की तरह

जो औचक्के में देख लिया करता है

यादें होती हैं जानलेवा खुशबू की तरह

प्राणों के स्थान पर बैठे जानी दुश्मन की तरह

शरीर में धँसे उस काँच की तरह

जो कभी नहीं दिखता

पर जब-तब अपनी सत्ता का

भरपूर एहसास दिलाता रहता है

यादों पर कुछ भी कहना

खुद को कठघरे में खड़ा करना है

पर कहना मेरी मजबूरी है।


प्रश्न. कवि ने किसे जानी दुश्मन की तरह माना है?

प्रश्न. कवि ने यादों के लिए किन-किन विशेषणों का प्रयोग किया है?

प्रश्न. यादों को मन में हलचल पैदा कर अतीत की गहराइयों में ले जाने के कारण कवि ने उन्हें क्या कहा है?