CBSEComprehension PassageEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

पद्यांश / काव्यांश : कोशिश करने वालों की हार नहीं होती


अपठित पद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-


हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती,

लहरों से डर कर नैया पार नहीं होती ।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है।

चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है।

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है

आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।



प्रश्न 1. किसकी कभी हार नहीं होती?

प्रश्न 2. चढ़ती दीवारों पर कौन सौ बार फिसलता हैं?

प्रश्न 3. किससे डरकर नैया पार नहीं होती?

प्रश्न 4. खाली स्थान भरो :

आखिर उसकी …………. बेकार नहीं होती।

प्रश्न 5. विलोम शब्द लिखो :- हार, चढ़ना