पद्यांश


निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए:

बाँध लो अपने सर से कफ़न साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

खींच दो अपने खूँ से जमीं पर लकीर

इस तरफ आने पाए न रावन कोई

तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे

छू न पाए सीता का दामन कोई

राम भी तुम, तुम्हीं लक्ष्मण साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों ।


प्रश्न 1. कवि ने ‘साथियों’ सम्बोधन का प्रयोग किसके लिए किया है?

(अ) भारत के देशवासियों के लिए
(ब) हिमालय रूपी प्रहरी के लिए
(स) मातृभूमि के लिए
(द) इनमें से कोई नहीं।

प्रश्न 2. ‘तुम अपने रक्त से जमीन पर एक लकीर खींच दो’ नामक आशय से सम्बन्धित काव्यपंक्ति क्या है?

(अ) छू न पाए सीता का दामन कोई
(ब) खींच दो अपने खूँ से जर्मी पर
(स) राम भी तुम, तुम्ही लक्ष्मण साथियों
(द) अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों ।

प्रश्न 3. पद्यांश के आधार पर कोई भी सैनिक हमारी किसे अपमानित न कर सके?

(अ) प्रकृति
(ब) तलवारों
(स) सीता रूपी भारतमाता
(द) युवाओं

प्रश्न 5. ‘हवाले’ शब्द का अर्थ बताइए।

(अ) मौसम
(ब) सौंपना
(स) खून
(द) न्यौछावर