पत्र लेखन : स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र


आपके क्षेत्र में डेंगू फैल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर उपयुक्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।


सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी,

दिल्ली नगर निगम (पश्चिमी क्षेत्र)

दिल्ली।

दिनांक …………………….

विषय – उपयुक्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु।

महोदय,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान सुभाष नगर क्षेत्र में फैले डेंगू बुखार की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। पूरे इलाके में डेंगू का भयंकर प्रकोप है। घर-घर में इसके मरीज हैं। लेकिन जिला अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है जिसके कारण लोगों को निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है। निजी अस्पताल वाले ब्लड के जम्बों पैक के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं।

अतः आपसे अनुरोध है कि जिला अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था ठीक करवाएँ साथ ही इलाके में सफाई अभियान चलवाएँ और डी.डी.टी. पाउडर का छिड़काव करवाएँ जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।

धन्यवाद।

भवदीय,

रामकिशोर

सचिव

कार्यकारिणी समिति

सुभाष नगर क्षेत्र

नई दिल्ली