पत्र लेखन : पोस्ट मास्टर को शिकायत करते हुए पत्र
अपने क्षेत्र के पोस्ट मास्टर को मनीआर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 20 फरवरी, 20XX
डाकपाल महोदय
जी०पी०ओ०
कश्मीरी गेट
दिल्ली
विषय : मनीआर्डर क्रमांक 3285, दिनांक 6.1.20XX
महोदय
मैंने जी०पी०ओ० कश्मीरी गेट डाकघर से दिनांक 6.1.20XX को पाँच हज़ार रुपये का मनीआर्डर अपने पिता श्री रामेश्वर दयाल जिला फतेहपुर, सीकर (राजस्थान) के नाम करवाया था, जिसकी रसीद का क्रमांक 3285 था। जब तीन महीने तक धनराशि मेरे पिताजी के पास नहीं पहुँची, तो मैंने डाकघर में पता लगाया परंतु कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इससे पूर्व भी इस संबंध में मैंने दो पत्र लिखे, उनका भी कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। फतेहपुर के डाकघर से संपर्क करने पर विदित हुआ कि यह मनीआर्डर वहाँ पहुँचा ही नहीं।
आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें तथा मनीआर्डर की धनराशि मुझे दिलवाकर अनुगृहीत करें।
धन्यवाद सहित
भवदीय
क० ख० ग०