CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखन

पत्र लेखन : पेयजल की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र


अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखिए।


स्वास्थ्य विहार विकास समिति, दिल्ली

दिनांक : 3 फरवरी, 20XX

स्वास्थ्य अधिकारी

नगर निगम (उत्तरी क्षेत्र)

कश्मीरी गेट, दिल्ली

विषय : स्वास्थ्य विहार में पेयजल की आपूर्ति

मान्यवर

हम दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र के स्वास्थ्य विहार के निवासी इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान अपने क्षेत्र की पेय जल की समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विहार में आजकल पेय जल का इतना गहरा संकट छाया हुआ है कि यहाँ के निवासियों का जीना दूभर हो गया है। चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। नलों में पानी सुबह-शाम केवल एक-एक घंटे के लिए आता है, पर वह भी इतने कम दबाव के साथ कि बस मुश्किल से एक-दो बाल्टियाँ ही भर पाती हैं। ऊपर की मंजिलों में तो पानी चढ़ता ही नहीं। यद्यपि समाचार-पत्रों में टैंकरों से पानी देने की सुविधा का विज्ञापन आपकी ओर से दिया गया था, परंतु एक सप्ताह से हमने तो यहाँ कोई टैंकर आता हुआ नहीं देखा ।

आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र के निवासियों को इस भीषण संकट से राहत दिलाने के लिए पानी का दबाव तथा उसके आने की समयावधि को भी बढ़वाने के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दें।

सधन्यवाद

भवदीय

दर्शन जैन