पत्र लेखन : परीक्षा में असफल होने पर ढाढ़स बँधाने के लिए।
मित्र के नाम पत्र : परीक्षा में असफल होने पर ढाढ़स बँधाने के लिए।
53, बंगला साहिब
नई दिल्ली
दिनांक 8.7.20……..
प्रिय मित्र राहुल,
सप्रेम नमस्ते,
इस बार तुम्हें परीक्षा में सफलता नहीं मिल सकी। तुम्हारे समान बुद्धिमान और परिश्रमी विद्यार्थी के असफल हो जाने पर आश्चर्य एवं दुःख होना स्वाभाविक ही है।
परीक्षा-परिणाम में भी भाग्य का हाथ अवश्य रहा करता है। तभी तो कई बार सब तरह से योग्य और परिश्रमी भी अनुत्तीर्ण हो जाया करते हैं, ऐसी स्थितियों में भी व्यक्ति की एक प्रकार से परीक्षा ही हुआ करती है। मन छोटा करना या कोई ऐसा-वैसा कदम उठाना कतई उचित नहीं होता। अपनी कमियों को दूर कर अगले वर्ष अवश्य उत्तीर्ण होना और अच्छे अंक लाना।
तुम्हारा शुभाकांक्षी,
मोहित