CBSEEducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

नगर निगम को पत्र


नगर निगम को एक पत्र लिखिए जिसमें नालियों की सफ़ाई एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का सुझाव हो।


सेवा में,

नगर निगम आगरा,

आगरा।

दिनांक 20/8/20XX

विषय – नालियों की सफाई व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के संदर्भ में।

महोदय,

श्रीमानजी, इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र कमलानगर की सफाई व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र कमला नगर में सभी नाले व नालियाँ गंदगी से भरे पड़े हैं तथा उनका गंदा पानी गलियों में बह रहा है। बारिश का मौसम भी शुरू हो चुका है जिसके कारण चारों ओर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसमें मक्खियाँ व मच्छर पनप रहे हैं जिससे लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। साथ ही मलेरिया, डेंगू फैलने का खतरा बना है।

आजकल तो वैसे भी स्वच्छ भारत अभियान भी चल रहा है। अतः आपसे अनुरोध है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कृपया नालियों की सफाई व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की समुचित व्यवस्था के लिए उचित कार्यवाही करें।

धन्यवाद।

भवदीय,

राकेश पचौरी

कमला नगर