CBSEEducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

नगर निगम अधिकारी को पत्र


आपकी बस्ती के पार्क में कई अनधिकृत खोमचे वालों ने डेरा डाल दिया है, उन्हें हटाने के लिए नगर-निगम अधिकारी को पत्र लिखिए।


सेवा में,

नगर निगम अधिकारी,

क. ख. ग. नगरपालिका,

क. ख. ग. नगर।

दिनांक – 00/00/00

विषय – पार्क में खोमचे वालों को हटाने हेतु पत्र।

महोदय,

मैं क. ख. ग. नगर का रहने वाला हूँ तथा वार्ड की स्वच्छता समिति का अध्यक्ष हूँ। मैं आपका ध्यान बस्ती के पार्क में खोमचे वालों द्वारा अनधिकृत डेरा डालने की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। दिन-प्रतिदिन पार्क की स्थिति खराब होती जा रही है। बच्चों को खेलने और बड़े-बूढ़ों को टहलने के लिए जगह नहीं मिल रही है। इन खोमचे वालों के द्वारा पार्क के चारों ओर गंदगी फैला दी जाती है। यदि इन्हें समझाने का प्रयास किया जाए तो ये लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं।

महोदय, क. ख. ग. नगर, वार्ड की स्वच्छता समिति का सुझाव है कि बस्ती के पार्क से खोमचे वालों को हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए। यदि आवश्यक हो तो इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जाए। इससे पार्क आने वाले समस्त निवासियों को लाभ मिलेगा और वहाँ का पर्यावरण भी प्रदूषण मुक्त हो जाएगा। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद।

भवदीय,

अ.ब.स.