धैर्य व आत्मविश्वास के साथ की गई मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती।

  • आत्मविश्वास हमेशा सही होने से नहीं, बल्कि गलत होने का डर न होने से आता है।
  • आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाए रास्तों को चुनें
  • धैर्य व आत्मविश्वास के साथ की गई मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती।
  • कौन काबिल है और कौन नहीं, यह तो सिर्फ वक्त बताता है।
  • दोस्ती एक खूबसूरत जिम्मेदारी है। यह कोई अवसर या मौका नहीं होती।
  • जो सही है, वह लोगों के दिल के करीब होता है। लेकिन जो दयालु है, वह भगवान के हृदय के करीब होता है।
  • सोचने में व्यर्थ समय नहीं गंवाना चाहिए। समय व्यर्थ करने की बजाय हमें अपना सारा समय उस कौशल को सीखने और खुद को निखारने में ख़र्च करना चाहिए। ऐसा करने से हम बहुत जल्दी ही उस हुनर को सीख लेंगे और हमें सफलता भी जल्दी ही मिल जाएगी
  • जीवन में किसी भी समस्या के बारे में थोड़ी देर के लिए ही सोचना चाहिए। अगर हम दिनभर उसके बारे में सोचेंगे तो अपने आप को सुन्न महसूस करेंगे और जब तक सोचते रहेंगे, कुछ भी करने में असमर्थ रहेंगे। उसी प्रकार तनाव अधिक देर तक लेने से सिर्फ समस्या बढ़ेगी, समाधान नहीं निकलेगा
  • जो चीजें हमारे पक्ष में नहीं होती हैं, उन पर रोने की बजाय जो करने में हम सक्षम हैं, हमें अपना ध्यान उन पर फोकस करना चाहिए। हमें खुद पर पूरा विश्वास करना चाहिए, तभी जीत हमारी होती है।
  • हमें जीवन में कई बार अपने ही कृत्य पर दूसरों के सामने लज्जित होना पड़ता है। इसलिए खुद को करते हुए देखने का भी अभ्यास करते रहना चाहिए। क्योंकि काम शरीर कर रहा होता है और देख आत्मा रही होती है।