Skip to content
- अगर आपने जिंदगी में पॉजिटिव एटिट्यूड रखने का संकल्प कर लिया है, तो कोई भी परिस्थिति आपको अपने लक्ष्य से विचलित नहीं कर सकती।
- आपकी सोच सकारात्मक है तो आप नकारात्मक सोच वालों की अपेक्षा हर काम बेहतर करेंगे।
- जब कोई कहानीकार स्वयं रोए बिना सशक्त, भावनात्मक किंतु सरल शब्दों में आवाज के उतार-चढ़ाव भर से सुनने वालों की आंखें नम कर देता है, तब कहानी सुनाने वाला सुनने वाले से भिन्न हो जाता है।
- कोई भी उलझन हमें तब तक परेशान करती है, जब तक हम उसे सुलझाने का प्रयास नहीं करते।
- आशावादी लोग उलझी राहों में भी अपनी मंजिल तलाश लेते हैं।
- श्रद्धा ज्ञान देती है, विनम्रता मान देती है और योग्यता स्थान देती है।
- जीवन की कुछ समस्याएं समय के साथ ही हल होती हैं, इसलिए धैर्य रखें और प्रयास करते रहिए।