दबाव अनुशासन नहीं सिखा सकता।
• चिंता ने कभी कोई काम पूरा नहीं किया।
• क्षमा, सहायता व सहयोग करने की आदत बना लें। ये गुण व्यर्थ नहीं जाते और आड़े वक्त पर काम आते हैं।
• जो भाग्य के सहारे बैठते हैं, उनका भाग्य उन्हीं के पास बैठ जाता है।
• उठो, अपने जीवन की योजना बनाओ ताकि तुम्हारी सोई हुई महान प्रतिभा और शक्ति, जो अब तक व्यर्थ पड़ी हुई है, जाग उठे।
• क्रोधित होना बुरी बात नहीं, क्रोध में बुराई तब पैदा होती है, जब व्यक्ति विवेक खो देता है।
• ऊंची से ऊंची चोटी पर पहुंचना मकसद हो, तो अपना काम निचली सतह से शुरू करें।
• वो जीत गए क्योंकि उन्हें विश्वास था कि वो ही जीतेंगे।
• हम दबाव से अनुशासन नहीं सीख सकते।
• सफलता पहले आपके मन में घटित होती है, उसके बाद ही जीवन में उतरती है।
• आत्मविश्वास और चरित्र के बल पर साधनरहित व्यक्ति भी सफलता प्राप्त कर सकता है।
स्वेट मार्डेन