डायरी – लेखन (Diary Entries)


डायरी – लेखन


डायरी को ‘दैनंदिनी’ भी कहा जाता है; क्योंकि इसमें व्यावहारिक जीवन में घटित हर रोज़ की घटनाओं का उल्लेख किया जाता है। डायरी अथवा दैनंदिनी में घटनाओं, स्थानों और व्यक्तियों के संबंध में निजी विचार भी व्यक्त किए जाते हैं । डायरी अथवा दैनंदिनी के आरंभ में अपना पूरा नाम, घर व कार्यालय का पता, दूरभाष, वाहन चालक प्रमाणपत्र संख्या, जीवन बीमा पॉलिसी संख्या, बैंक खाता संख्या, पासपोर्ट संख्या (यदि हो तो), वज़न, लंबाई, पहचान चिह्न आदि का विवरण देना चाहिए।


डायरी – लेखन में ध्यान रखने योग्य बातें


डायरी – लेखन में निम्नलिखित बातों की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए :

1. विवरण संक्षिप्त रूप में देना चाहिए।

2. नए स्थलों एवं महत्त्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करना चाहिए।

3. कोई नई जानकारी अथवा सूचना भी लिख देनी चाहिए।

4. व्यक्ति विशेष अथवा घटना के प्रति अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त करनी चाहिए।