CBSEEducationNCERT class 10th

डायरी का एक पन्ना

प्रश्न – ‘डायरी का एक पन्ना’ पाठ के आधार पर लिखिए कि 26 जनवरी, 1931 का दिन विशेष क्यों था ?

उत्तर – ‘डायरी का एक पन्ना’ पाठ के आधार पर लिखिए कि 26 जनवरी, 1931 का दिन इसलिए विशेष था, क्योंकि इस दिन सारे हिंदुस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था और इस वर्ष भी उसकी पुनरावृत्ति थी।

सुभाष बाबू ने इसी दिन कोलकाता में भारत की पूर्ण स्वतंत्रता के लिए तिरंगे झंडे को फहराया था।

अंग्रेज सरकार के तीव्र विरोध के बावजूद यह उत्सव उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ था। लेखक ने इस दिन को इसीलिए विशेष कहा था।