solution for NCERT Punjabi and Hindi CBSE, History of India, Zafarnama, History of Punjab, Anuchhed and Lekh in Hindi and Punjabi, Hindi and Punjabi suvichar
नजरियाबदलने से आधी से ज्यादा समस्यास्वतः ही सुलझ जाती है। एक सम्पूर्ण स्वस्थ शरीर को नजरअंदाज करते हुए मक्खी हमेशा घाव पर ही जाकर बैठती है, क्योंकि खामियांढूंढना उसका स्वभाव होता है।
केवल ज्ञान होना पर्याप्त नहीं होता। उसका उम्दा प्रस्तुतिकरण भी जरूरी होता है।
दूसरों को सहयोग देना ही उनको अपना सहयोगी बनाना है।
दुनिया के सबसे समझदार व्यक्ति की समझदारी को यदि सही दिशा न मिले, तो वह जंगली पौधा बन जाता है।
कमजोरी, डर, उदासी आदि अंधकार के स्रोत से ज्यादा कुछ नहीं है।
हर तरह की आजादीएक मिनट में छीनीनहीं जा सकती।
जब दोस्तों में बहस होती है, तभी सच्चाई उभर कर निकलती है।
जब सबसे अच्छी चीजों में भ्रष्टाचार होता है, तभी सबसे बुरी चीज़ें पैदा होती हैं।
बाधाओं के आने पर रोना नहीं चाहिए, उनसे लड़ना चाहिए।
हम जो भी काम करें, पूरीमेहनत और लगन के साथ करें और यह भी समझें कि जीवन में जोखिम लेना भी बहुत जरूरी है।