गिरगिट का रंग बदलना

गिरगिट (Chameleon)

माना जाता है कि गिरगिट अपने आसपास की प्रकृति व परिवेश में ढलने के लिए रंग बदलता है। किंतु, सच यह है कि गिरगिट अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित करने व दूसरे गिरगिटों को संकेत देने के लिए अपना रंग बदलते हैं। वे एक-दूसरे से सम्पर्क साधने तथा शक्ति प्रदर्शन के लिए चमकीले रंग धारण करते हैं, वहीं लड़ाई के समय गहरा रंग अख्तियार कर लेते हैं।

हर सुनी सुनाई बात सच नहीं होती।

अगली बार जब कोई कहे कि फलाना व्यक्ति गिरगिट की तरह रंग बदलता है तो उस पर विचार कीजिए।