क्रोध को मन में न रखें

  • किसी के प्रति मन में क्रोध रखने की अपेक्षा उसे तत्काल प्रकट कर देना अधिक अच्छा है। वैसे ही जैसे पल में जल जाना देर तक सुलगने से अच्छा है।
  • विकल्पों का न होना अक्सर बुद्धि को बढ़िया ढंग से परिमार्जित कर देता है।
  • इस जीवन को खोए हुए अवसरों की कहानी मत बनने दो। जहाँ अवसर दिखे, तुरन्त छलांग लगाओ। पीछे मुड़कर मत देखो।
  • तनाव हमेशा बुरा नहीं होता। यह दो तरह का होता है- अच्छा और बुरा। अच्छा तनाव अपने प्रिय काम के बारे में ऊर्जा, उत्साह और रोमांच पैदा करता है। बुरा तनाव आपको थका हुआ, चिड़चिड़ा और उदास बना देता है।
  • हमें सीमित निराशा को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन असीमित आशा को कभी भूलना नहीं चाहिए ।
  • जिंदगी में लोगों को जानने में कम उत्सुकता दिखानी चाहिए और नए आईडिया सीखने में ज्यादा
  • एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि आगे बढ़ने का रास्ता तो आसान होता है, ही छोटा और न ही जल्दी खत्म होता है।