कभी भी किसी को अपनी चमक फीकी न करने दें।


  • जीवन में अच्छे कर्म करने वाले ही सफल होते हैं।
  • सब्र और सहनशीलता ऐसी ताकतें हैं, जो आपको सबसे ऊंचाई पर पहुंचने की ताकत देते हैं।
  • काम में निरंतरता हो, तभी उसके परिणाम मिलते हैं, शुरुआत में सब धुंधला ही होता है।
  • कल से सीखें, आज के लिए जिएं, कल के लिए आशा करें। बस काम करते रहें।
  • बुद्धिमान व्यक्ति के लिए हर दिन एक नया जीवन होता है।
  • जिनके साथ आप अपने विचार साझा करते हैं, उनसे सावधान रहें। आपका उत्साह उन लोगों द्वारा कम किया जा सकता है जो न तो आपको और न ही आपकी दूरदर्शिता को समझते हैं। कभी भी किसी को अपनी चमक फीकी न करने दें।
  • ये दुनिया आपको वो नहीं देती, जो आप मन में रखकर इससे मांगते हैं। यह असल में वो देती है, जो आप कर्म करके इससे मांगते हैं।