कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. पत्रकारीय साक्षात्कार और सामान्य बात-चीत का अंतर करते हुए साक्षात्कारकर्ता के गुणों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर : दो या दो से अधिक व्यक्तियों द्वारा किसी विशेष विषय पर आमने-सामने किए गए वार्तालाप को साक्षात्कार कहते हैं। इसमें एक प्रकार की मौखिक प्रश्नावली होती है जिसमें हम किसी भी व्यक्ति के विचारों या उसकी प्रतिक्रियाओं को लिखने की बजाए उसके समक्ष रहकर वार्तालाप करते हैं। लेकिन सामान्य बात-चीत में ऐसा नहीं होता है। सामान्य बात-चीत में अनौपचारिक होकर वार्तालाप होती है।
साक्षात्कार में एक पत्रकार किसी अन्य व्यक्ति से तथ्य उसकी राय और भावनाएँ जानने के लिए सवाल पूछता है। एक सफल साक्षात्कार के लिए साक्षात्कारकर्ता के पास न सिर्फ ज्ञान होना चाहिए बल्कि उसमें संवेदनशीलता, कूटनीति, धैर्य और साहस जैसे गुण भी होने चाहिए।