कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. तुलसीदास के ‘कवितावली’ के छंदों में अपने समय के लोगों की जीविका-विहीनता का चित्रण किस प्रकार किया है?
उत्तर : तुलसीदास ने अपनी ‘कवितावली’ के छंदों में अपने समय के लोगों की जीविका-विहीनता का चित्रण इस प्रकार किया है कि लोग बेरोज़गारी की समस्या से परेशान हैं। मज़दूर किसान, नौकर, भिखारी किसी के पास भी खाने तक के लिए भोजन नहीं है। वे गरीबी के कारण अपनी सन्तानों तक को बेच रहे हैं। सभी ओर समाज में भुखमरी और विवशता है।