कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. कहानी को नाटक में किस प्रकार रूपान्तरित कर सकते हैं?
उत्तर : कहानी को नाटक में रूपान्तरित करते समय अनेक महत्त्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना चाहिए, जो इस प्रकार हैं-
कहानी की कथावस्तु को समय और स्थान के आधार पर विभाजित करके।
कहानी में घटित घटनाओं के आधार पर दृश्यों का निर्माण करके ।
कथावस्तु से सम्बन्धित वातावरण की व्यवस्था करके।
ध्वनि और प्रकाश की व्यवस्था करके।
कथावस्तु के अनुरूप मंच सज्जा और संगीत का निर्माण करके।
पात्रों एवं संवादों को अभिनय के अनुरूप स्वरूप प्रदान करके।