कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. स्तूप वाला चबूतरा कहाँ स्थित है? विस्तार से बताइए।
उत्तर : स्तूप वाला चबूतरा मुअनजो-दड़ो के सबसे खास हिस्से के एक सिरे पर स्थित है। इस हिस्से को पुरातत्व के विद्वान ‘गढ़’ कहते हैं। चारदीवारी के भीतर ऐतिहासिक शहरों के सत्ता-केन्द्र स्थित होते थे, चाहे वह राजसत्ता हो या धर्मसत्ता। बाकी शहर गढ़ से कुछ दूर बसे होते थे।