कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. कवितावली के छंदों के आधार पर सपष्ट कीजिए कि तुलसीदास को अपने युग की आर्थिक विषमता की अच्छी समझ है।

उत्तर : तुलसीदास जी को अपने युग की आर्थिक विषमता की अच्छी समझ थी क्योंकि ‘कवितावली’ में उनके द्वारा-

समकालीन समाज का यथार्थ चित्रण

समाज के विभिन्न वर्गों का चित्रण

गरीबी के कारण लोगों द्वारा अपनी संतान तक बेच देने का वर्णन

दरिद्रता रूपी रावण का हाहाकार दिखाना

किसानों की हीन दशा का मार्मिक वर्णन किया गया है।