कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. ‘बाज़ार दर्शन’ पाठ में आए ‘पर्चेजिंग पावर’ से आप क्या समझते हैं? इसका सकारात्मक उपयोग कैसे किया जा सकता है?

उत्तर : पर्चेज़िंग पॉवर से अभिप्राय है- क्रय शक्ति अर्थात् किसी वस्तु को खरीदने की क्षमता। इसका सकारात्मक उपयोग हम इस प्रकार कर सकते हैं-

(i) सामाजिक विकास के कार्यों में।

(ii) ग्रामिण आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में ।