कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. ‘काले मेघा पानी दे’ पाठ में मेढक मंडली पर लोगों द्वारा सहेजे गए पानी को फेंकने को पानी की निर्मम बर्बादी क्यों कहा गया है?
उत्तर : ‘काले मेघा पानी दे’ पाठ में मेढ़क मंडली पर लोगों द्वारा सहेजे गए पानी को फेंकने को पानी की निर्मम बर्बादी इसलिए कहा गया है क्योंकि सूखे में जहाँ लोग प्यासे मरते हैं, वहाँ पानी फेंकना गलत है। लोग बड़ी कठिनता से पीने के लिए बाल्टी भर पानी इकट्ठा करते हैं। उसे इस मेंढक मंडली पर फेंकना पानी की घोर बर्बादी है।