कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. पत्रकारीय लेखन किसे कहते हैं? पत्रकारों के विभिन्न प्रकारों का विस्तार से उल्लेख कीजिए।
उत्तर : समाचार लेखन को ही पत्रकारीय लेखन कहते हैं। समाचार माध्यमों में काम करने वाले पत्रकार जिस विशेष लेखन का प्रयोग अपने पाठकों के लिए करते हैं, उन्हें पत्रकारीय लेखन कहते है। पत्रकारीय लेखन के अन्तर्गत सम्पादकीय, आलेख, रिपोर्ट, फीचर इत्यादि आते हैं। पत्रकारीय लेखन का मुख्य उद्देश्य जनता तक सूचना पहुँचाना होता है।
पत्रकारों के प्रकार –
(i) पूर्णकालिक पत्रकार
(ii) अंशकालिक पत्रकार
(iii) फ्रीलांसर पत्रकार
पूर्णकालिक पत्रकार किसी समाचार संगठन में काम करने वाला नियमित वेतनभोगी कर्मचारी होता है। अंशकालिक निश्चित मानदेय पर काम करने वाला पत्रकार होता है। फ्रीलांसर भुगतान के आधार पर कार्य करने वाला पत्रकार होता है।