कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. कैमरे में अपाहिज को बंद करने के कारणों का ‘कैमरे में बंद अपाहिज’ कविता के आधार पर उल्लेख कीजिए।
उत्तर : कैमरे में अपाहिज को बन्द करने के अनेक कारण हैं। कैमरे में बन्द अपाहिज अपंग व्यक्ति के प्रति करुणा एवं संवेदना दिखाता है परन्तु उसका उद्देश्य अपने कार्यक्रम को लोकप्रिय व बिकाऊ बनाना है। वह उसकी अपंगता को बेचना चाहते हैं। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए करुणा दिखाते हैं। इसमें व्यावसायिक स्वार्थ क्रूरता एवं बनावटीपन हावी रहता है। सामाजिक यथार्थ एवं मानवीय संवेदना से रहित कार्यक्रम सदैव अरूचिकर लगता है।