कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. ‘दिन जल्दी-जल्दी ढलता है’ कविता का प्रतिपाद्य स्पष्ट कीजिए।
उत्तर : इस कविता में कवि ने प्रेम की व्यग्रता और जल्दी जाने की चाह को व्यक्त किया है। इस कविता में एक ओर पथिक अपने प्रियजनों से मिलने के जल्दी-जल्दी चलता है, वहीं दूसरी ओर अपने बच्चों के बारे में सोचकर पक्षियों के पंखों में फड़फड़ाहट भर जाती है। पक्षी जल्दी से जल्दी अपने नीड़ की और लौटना चाहता है परन्तु कवि तो अकेला है, उसका कोई इंतज़ार नहीं कर रहा है। इसलिए कवि अपने कदमों में शिथिलता और मन में व्याकुलता लिए हुए है।