कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. ‘संपादक के नाम पत्र’ कॉलम से आप क्या समते हैं? समाचार-पत्रों में इसकी क्या उपयोगिता है?
उत्तर : यह वे पत्र हैं जिसमें पाठकों द्वारा समाचार पत्रों के सम्पादकों को सम्बोधित करके लिखा जाता है। इस प्रकार के लेखन में समाचार-पत्र में संपादक के माम एक विशेष कॉलम भी होता है। यह एक प्रकार से विचार-विमर्श का खुला हुआ मंच है जिसके माध्यम से व्यक्ति, घटनाओं, परिस्थितियों, विचारों इत्यादि पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है। उन प्रतिक्रियाओं के प्रति प्रतिक्रिया में पत्र लिखे जाते हैं। जनमत को बनाने और प्रभावित करने का यह सशक्त माध्यम है। सार्वजनिक या व्यक्तिगत समस्या के प्रति ध्यान आकर्षित करने का माध्यम है।