कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. बारिशों के बाद, भादों के पश्चात् प्रकृति में परिवर्तन का कवि ने किस प्रकार वर्णन किया है? ‘पतंग’ कविता के आधार पर अपने शब्दों में वर्णन करें।

उत्तर : • जब भादों मास के दौरान होने वाली घनघोर बारिश समाप्त हो जाती है तब शरद ऋतु का आगमन होता है। खरगोश की लाल-भूरी आँखों जैसी चमकीली धूप निकल आती है।

• इसके कारण चारों ओर उज्जवल चमक बिखर जाती है, आकाश साफ़ और मुलायम हो जाता है, चारों ओर स्वच्छ वातावरण हो जाता है।

• हवाओं में मनोरम सुंगधित महक फैल जाती है।

• शरद ऋतु के आगमन से चारों ओर उत्साह एवं उमंग का वातावरण बताया है, पतंगबाज़ी का माहौल बन जाता है।

• शरद ऋतु का मानवीकरण करते हुए उसे साइकिल लेकर आते हुए चंचल बालक की तरह चित्रित किया है।