प्रश्न. शिरीष के फूल निबंध में अवधूत रूप में लेखक ने किस महात्मा को याद किया है और क्यों?
उत्तर : • लेखक को महात्मा गांधी की याद आती है।
• शिरीष पेड़ अवधूत की तरह, बाह्य परिवर्तन धूप, वर्षा, आँधी, लू-सब में शांत बना रहता है तथा पुष्पित-पल्लवित होता रहता है।
• ठीक इसी तरह से महात्मा गांधी भी मारकाट, अग्निदाह, लूटपाट, खून खच्चर के बवंडर के बीच स्थिर रह सके थे।
• इस समानता के कारण लेखक को गांधी जी की याद आ जाती है, जिनके व्यक्तित्व ने समाज को सिखाया कि आत्मबल, शारीरिक बल से कहीं ऊपर की चीज़ है, आत्मा की शक्ति है।
• जैसे शिरीष वायुमंडल से रस खींचकर इतना कोमल, इतना कठोर हो सका है, वैसे ही महात्मा गांधी भी कठोर-कोमल व्यक्तित्व वाले थे।