कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. ‘काले मेघा पानी दे’ पाठ के आधार पर पानी और बारिश के अभाव में गाँव की दशा का अपने शब्दों में वर्णन कीजिए।
उत्तर : • झुलसा देने वाली लू चलती थी।
• ‘ढोर-ढंगर प्यास से मर रहे थे, पर प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं था।
• जेठ मास भी अपना ताप फैलाकर जा चुका था।
• आषाढ़ के भी पंद्रह दिन बीत चुके थे।
• कुएँ सूखने लगे थे, नलों में पानी नहीं था।
• खेत की माटी सूख – सूख कर पत्थर हो गई थी।
• गली-मोहल्ला, गाँव-शहर हर जगह लोग गर्मी से भुनभुन कर त्राहिमाम कर रहे थे।