CBSE 12 Sample paperClass 12(xii) Hindi

कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. “भक्तिन अच्छी है, यह कहना कठिन होगा क्योंकि उसमें दुर्गुणों का अभाव नहीं” – लेखिका ने ऐसा क्यों कहा होगा?

उत्तर : • भक्तिन अपनी गलत बात को सही करने के हज़ारों तर्क सामने रख देती थी।

• भक्तिन लेखिका की सुविधा नहीं देखती थी, हर बात को वह अपनी सुविधा अनुसार करती थी।

• लेखिका व भक्तिन के बीच बाहरी तौर पर सेवक-स्वामी का संबंध था, परंतु व्यवहार में यह लागू नहीं होता था।

• भक्तिन नौकर कम, जीवन की धूप-छाँव अधिक थी।

• भक्तिन लेखिका की छाया बनकर घूमती थी।

• भक्तिन हर सुख-दुःख में साथ रहती थी।