CBSE 12 Sample paperClass 12(xii) Hindi

कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. ‘शिरीष के फूल’ निबंध में लेखक ने जीवन के किस शाश्वत सत्य का उल्लेख किया है?

उत्तर : ‘शिरीष के फूल’ निबंध में लेखक के जीवन का सत्य है- वृद्धावस्था व मृत्यु। ये दोनों जगत के अतिपरिचित व अतिप्रामाणिक सत्य हैं। इनसे कोई बच नहीं सकता।