कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. ‘बुगलों के पंख’ कविता से उद्धृत पंक्ति ‘हौले-हौले जाती मुझे बाँध निज माया से’ रहा है? में कवि किस माया की बात कर रहा है?
उत्तर : आकाश में बगुले अपने पंख फैलाए हुए कतार में उड़ रहे हैं। उसे देखकर कवि को ऐसा लगता है कि सांझ की श्वेत कांतिमय काया विहार कर रही है। यह एक जादू के समान है। यह दृश्य कवि को अपनी ओर आकर्षित करता है। कवि इस आकर्षण से अपने को बचाने की गुहार लगाता है।